संजय सिंह - राम भक्तों के चंदे में चोरी करने की नीयत से खरीदी गई जमीन | Sanjay Singh on Ram Janmbhoomi

2021-06-17 3,598

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए खरीदी गई जमीन राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmbhoomi) से ढाई से तीन किलोमीटर दूर है, जो अमरूद का एक बाग है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये जमीन राम भक्तों के चंदे में चोरी करने की नीयत से ही खरीदी गई है.

#SanjaySingh #RamMandir #RamJanmbhoomi

Videos similaires